अमृत महोत्सवः हाफ मैराथन में खूब दौड़े पुलिस अधिकारी और जवान
पांच किलोमीटर की दौड़ में अव्वल स्थान हासिल करने वालों को पुलिस आयुक्त ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित
नोएडा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वतन्त्रता सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस ने हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से शुरू हुई। आरक्षी अन्नू कुमार ने मैराथन दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा अन्य चार पुलिस कर्मियों ने भी बेहतर स्थान प्राप्त किया। इन्हें पुलिस कमिश्नर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
पुलिस आयुक्त कार्यालय से शुरू हुई दौड़ प्रतियोगिता
स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को पुलिस ने पांच किलोमीटर का हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 से शुरू होकर 5 किलोमीटर पूरा होने पर सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय पर आकर प्रतियोगिता समाप्त हुई।
ये वरिष्ठ अधिकारी भी हुए शामिल
पुलिस द्वारा आयोजित हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह,
सभी डीसीपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग किया।
ये रहे बेहतर स्थान हासिल करने वाले
हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं में प्रथम स्थान-यातायात आरक्षी अन्नू कुमार (19.44 मिनट),
द्वितीय स्थान आरक्षी कमांडो मोहन (19.54 मिनट), तृतीय स्थान आरक्षी कमांडो सत्यवीर सिंह (20.05 मिनट) चतुर्थ स्थान मु0आरक्षी संदीप थाना दादरी (20.14 मिनट) और पांचवा स्थान आरक्षी सुमित डायल 112 (20.54 मिनट) हासिल किया।
पुलिस आयुक्त ने किया पुरस्कृत
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले का0 अन्नू कुमार सहित 4 अन्य पुलिस कर्मियों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर और अधिक बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।