अमृत महोत्सवः जिलाधिकारी को दस हजार राष्ट्रीय ध्वज किए गए भेंट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन, एलपीजी वितरकों ने जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराए तिरंगा झंडा
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन एवं एलपीजी वितरकों ने 10 हजार राष्ट्रीय ध्वज जिलाधिकारी को किए भेंट हैं।
गौतमबुद्ध नगर के जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के अभियान की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन, एलपीजी वितरकों तथा आपूर्ति विभाग ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई को 10 हजार राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराएं। इसी के साथ ही आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय ध्वज दिया गया।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने सभी अधीनस्थों, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एलपीजी वितरकों का आह्वान किया कि वे लोग भी अपने आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर निर्धारित तिथि को राष्ट्रीय ध्वजड फहराकर उसकी सेल्फी ग्रुप में शेयर करें। वे हर घर तिरंगा अभियान में आम लोगों को शामिल करें। इससे वे लोग भी राष्ट्रीय गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में व्यापक रूप से भागीदारी कर सकें।