×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गुस्साः सुपरटेक विलेज-1 के निवासियों ने की बैठक, बिल्डर पर लगाए कई आरोप

सेंट्रल नोएडा जोन के एसीपी व बिसरख थाने के प्रभारी से मिला प्रतिनिधिमंडल, समस्याओं के निराकरण कराने में मांगा सहयोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सुपरटेक विलेज-1 के निवासियों ने बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाली को दूर करने सहित विभिन्न समस्यों के निराकरण की मांग को लेकर यहां बैठक की और फैसिलिटी का घेराव किया यहां के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल नोएडा के एसीपी से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जल्दी ही बिल्डर के साथ उनकी बैठक कराएंगे और समस्याओं का समाधान कराएंगे।

आक्रोशित और गुस्से में हैं लोग

सुपरटेक विलेज-1 सोसायटी के लोग बिल्डर द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं कराने और उसकी हरकतों से बेहद आक्रोशित और गुस्से में हैं। उनका कहना है कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कुछ ही दिनों में भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी। बिल्डर बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन की स्थापना एवं उसमें व्याप्त अनियमितताओं को ठीक नहीं कर रहा है। इसके कारण गर्मियों में ओवरलोड और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इस बार भी यही समस्या सामने आएगी। लोड बढ़ाने के नाम पर बिल्डर लोगों से अनाप-शनाप रुपये तो ले रहा है लेकिन समस्याओं को दूर नहीं कर रहा है। अगर बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ती है तो सोसाइटी में मल्टी प्वाइंट का रास्ता साफ होगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

सोसायटी के लोगों का आरोप

सोसयटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर एनपीसीएल की नोटिस का भी ज़बाब भी नहीं दे रहा है। लोगों ने कहा कि बिल्डर के ट्राई पार्टी एग्रीमेंट साइन नहीं करने से मल्टी प्वाइंट कनेक्शन रुका हुआ है। फायर सेफ्टी कई टावरों में काम नहीं कर रहा है। कई टावरों में फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा है। इससे यहां के लोगों में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका है। लोग की आशंकित हैं। पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।अलग-अलग विभागों में सोसॉटी के लोगों ने शिकायत की है। फायर सेफ्टी ऑडिट की मांग भी सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) से की गई है पर अभी तक न इस पर बिल्डर कोई कार्यवाही की है और न ही फायर सेफ्टी विभाग से किसी प्रकार का कदम उठाया गया है।

क्लब में चला रहा स्कूल

लोग इस बात से भी आक्रोशित और गुस्से में हैं कि क्लब दिखाकर फ्लैट बेचने वाला बिल्डर आज क्लब में स्कूल चला रहा है। यहां करीब आठ हजार फ्लैट हैं। क्लब के नाम पर सिर्फ दो क्लब हैं जहां लोग पार्टी फंक्शन कर सकते हैं। बिल्डर प्रतिनिधि से पूछने पर कहता है की नक्शे में स्कूल ही है जबकि पहले के नक्शे में ये फैसिलिटी-3 के नाम से दिखा रहा है। बिल्डर सोसाइटी में यूरोकिड्स को चलाने के लिए पहले से चल रहे अफोर्टेबल क्रेच को बंद करने के लिए नोटिस भेज रहा है जिससे लोंगों में रोष है।

प्रतिनिधिमंडल एसीपी से मिला

बिल्डर के खिलाफ लोग एकजुट होकर रविवार को यहां निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल नोएडा जोन के एसीपी से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने एसीपी से अनुरोध किया कि वे उनके ज्ञापन को तत्काल संज्ञान में लें और कार्यवाही करें। बिसरख थाने के प्रभारी से भी यहां के लोगों का प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें बिल्डर के कथित मनमाने रवैये के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close