Baahubali : क्राउन ऑफ ब्लड की ऐलान से सोशल मीडीया पर मचा हड़कप….
बाहुबली : एसएस राजामौली एक बार फिर से ‘बाहुबली’ लेकर आ रहे हैं। फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया पर नई सीरीज की अनाउंसमेंट करके हड़कंप मचा दिया है।
एसएस राजामौली ने एक बार फिर से फिल्मी फैंस को ‘बाहुबली’ जैसा ग्रैंड तोहफा देने का मन बना लिया है। जी हां, एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की सोशल मीडिया पर खुद अनाउंसमेंट कर दी है। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद एसएस राजामौली की इस सीरीज के बारे में जानकर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं है।
फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जहां एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली: द क्राउन’ की एनाउंसमेंट की है और साथ ही बताया है कि यह एक एनिमेटेड सीरीज होगी। पोस्टर टीजर शेयर करते हुए एसएस राजामौली ने जल्द ही ट्रेलर रिवील की जानकारी भी लोगों को दी है।
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड की दिखी पहली झलक
एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर रिवील की है, जिसमें कई लोग बाहुबली-बाहुबली के नारे लगाते हैं। साथ ही एसएस राजामौली ने कैप्शन में लिखा- ‘जब महिष्मति के लोग उसका नाम पुकारेंगे, तो उसे लौटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द आ रहा है।’ बता दें, राजामौली ने साल 2015 में प्रभास के साथ ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ बनाई थी, फिर साल 2017 में ‘बाहुबली 2’ आई। दोनों ही फिल्मों ने एसएस राजामौली को ताबड़तोड़ कमाई करके दी थी।