आगमनः मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा पहुंचे, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
डेटा सेंटर का उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, कल राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे डेटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वे 13 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री दो दिनों तक यहां ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की अगवानी करेंगे।
इन 13 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
डाटा सेंटर
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में डाटा सेंटर बना है। इसमें 7000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसकी क्षमता 30 मेगावाट आईटी लोड की है।
गंगाजल परियोजना
ग्रेटर नोएडा के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल की परियोजना पूरी कर ली गई है। इससे गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी।
फ्लैटेड फैक्टरी
यूपीसीडा ने कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्टरी का उच्चीकरण किया है। इनको किराये पर दिया जाएगा।
सेक्टर-82 बस टर्मिनल
सेक्टर-82 बस टर्मिनल 31 हजार वर्ग मीटर में बना हुआ है। इसमें 40 बस और 622 कार की पार्किंग की व्यवस्था है।
सेक्टर-94 इंटीग्रेटिड कमांड
कंट्रोल सेंटर सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया। 76 स्थानों पर इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कोंडली अंडरपास
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे कई सेक्टर को फायदा मिलेगा।
बहलोलपुर अंडरपास
सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री करेंगे। यहां से आवागमन करने में लोगों को आसानी होगी।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
एसबीआर तकनीक पर 162 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-168 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार है। इसकी क्षमता 100 एमएलडी है।
बिसरख लिंक मार्ग
लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य हुआ है। यह सड़क एफएनजी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ती है। यहां दो अंडरपास बने हैं।
चिल्ड्रन पार्क
सेक्टर-33ए में चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है। यहां दिल्ली से बच्चे आते हैं। पार्क 14 साल के बच्चों के लिए लिहाज से बनाया गया है।
यीडा में एसटीपी
सेक्टर-29 में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा। इस पर 67 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बिजलीघर
नोएडा सेक्टर-67 में 132/33 केवी बिजलीघर का निर्माण होगा। इस पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी।
एसटीपी नोएडा
सेक्टर-123 में 80 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इस पर करीब 131 करोड़ खर्च होंगे।