ED Notice Arvind Kejriwal : ‘अरविंद केजरीवाल भगोड़े और कट्टर बेईमान’हैं, मंत्री आतिशी बोलीं—ईडी ने केजरीवाल के सवालों का नहीं दिया जवाब
Delhi Excise Policy : शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीसरा नोटिस भेजने के बाद भी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने नोटिस को लेकर कहा है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। आप का कहना है कि केजरीवाल जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है।
https://x.com/ANI/status/1742429528927170767?s=20
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन पर पेश नहीं होने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल भगोड़े हैं। अगर कुछ भी गलत नहीं है, तो वह एजेंसी के पास जाने से क्यों डरते हैं? जब वह अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते थे, वह कहते रहे कि पहले इस्तीफा दो फिर जांच होगी और अब वह जांच के लिए तैयार नहीं हैं.”। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “.’कट्टर बेईमान’ अरविंद केजरीवाल जो भी कहते थे कि हमें भारत से भ्रष्टाचार मिटाना है, अब इतने भ्रष्ट व्यक्ति बन गए हैं” कौन सोचता है कि वह कानून से ऊपर है। अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और कह रहे हैं ‘लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, क्या है भ्रष्टाचार ईडी के पास जाऊं कैसे’…।
https://x.com/ANI/status/1742431217642049581?s=20
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि “दो बार समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखा और पूछा कि उन्हें एजेंसी ने क्यों बुलाया? ईडी ने अभी तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया है। ईडी के अधिकारियों को भी पता है कि समन अवैध है, वे नहीं बता सकते.” सच्चाई ये है कि उन्हें बीजेपी दफ्तर से आदेश मिला है। डेढ़ साल की जांच के बावजूद एक रुपये का भी सबूत नहीं मिला…ये समन है सिर्फ लोकसभा चुनाव के कारण। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं और इसलिए बीजेपी ईडी के जरिए विपक्ष को खत्म करना चाहती है।