×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

‘अपना घर’ बनाने में बैंक करेगा आपकी मदद : यमुना सिटी में प्लॉट खरीदने का सपना सिर्फ 9 हजार में होगा पूरा

Yamuna City News : यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्लॉट स्कीम 31 अक्टूबर को लॉन्च की गई। इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम में आवेदन कर लोग अपना ‘अपना का घर’ बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये सपना पूरा करने में लोगों की मदद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी और एसबीआई बैंक कर सकता है। बता दें इस स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवम्बर 2024 है, प्राधिकरण की तरफ से ड्रा 27 दिसंबर 2024 को निकाला जाएगा। इस स्कीम में आवेदन के लिए आप यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर https://schemes.yamunaexpresswayauthority.com/ पर क्लिक अप्लाई कर सकते हैं।

 बैंक करेगा आपकी मदद
अपना घर लेने का सपना इन बैंकों की मदद से आप केवल नौ हजार रुपये में  पूरा कर सकते हैं। दरअसल यीडा के प्लॉट स्कीम में आवेदन के लिए आईसीआईसीआई बैंक 90 प्रतिशत तक ईएमडी फाइनेंस कर रहा है। आप 260 स्क्वायर मीटर प्लॉट का रिजस्ट्रेशन सिर्फ 17429 रुपये में कर सकते हैं। इसी तरह अगर आप 120 स्क्वायर मीटर का प्लॉट लेते हैं, तो आपको सिर्फ 9950 रुपये बैंक को देने होंगे, बाकी के पूरे पैसे लगभग 2 लाख 70 हजार के करीब रुपये बैंक देगी। यानी की अगर आपके पास प्लॉट के लिए लाखों रुपये नहीं है, तो भी केवल कुछ हजार रुपये बैंक को देकर आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं,और प्लॉट अपने नाम पर बुक करा सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी
बैंक से लोन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको सिर्फ तीन जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे, जो इस प्रकार हैं…
-आवेदक और सह-आवेदक का एक पासपोर्ट आकार का फोटो (यदि कोई हो)
-निवास का प्रमाण (स्वप्रमाणित प्रति)-कोई एक पासपोर्ट/मतदाता आईडी/आधार कार्ड/नरेगा/ड्राइविंग लाइसेंस
-पैन कार्ड (स्वप्रमाणित प्रति)

फार्म भरने से पहले जरूर जान लें ये बात

 1. YEIDA आवासीय भूखंड योजना 2024 के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।

2. आवेदन पत्र केवल बड़े अक्षरों में भरा जाना चाहिए।

3. YEIDA आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की रद्दीकरण/ओवरराइटिंग की अनुमति नहीं है। आवेदक और सह-आवेदक (यदि कोई हो) की आयु आवेदन पत्र भरने की तिथि तक 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए। आवेदन पत्र में आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

4. पात्र व्यक्ति इस योजना के तहत केवल एक प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों को पहले से ही YEIDA द्वारा किसी अन्य योजना में आवासीय प्लॉट या फ्लैट आवंटित किए गए हैं, वे इस योजना के तहत कोई आवंटन प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं।

5. आवेदक और/या उसकी माता/पिता/बहन/पुत्र/पुत्री ही पारिवारिक संबंध के प्रमाण के साथ संयुक्त नाम से आवेदन कर सकते हैं।

6. आवेदक और/या उनके माता/पिता/बहन/पुत्र/ बेटी केवल एक प्लॉट के लिए आवेदन कर सकती है। यदि बैंक को पता चलता है कि एक व्यक्ति ने इस योजना के अंतर्गत एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत किए हैं, तो बैंक में जमा की गई पूरी राशि जब्त कर ली जाएगी और आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तथा आईसीआईसीआई बैंक को किसी भी प्रकार की हानि होने पर बैंक को कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी जाएगी। गलत बयानी या कृत्यों या सूचना को दबाने के कारण होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति की भरपाई उधारकर्ता से की जाएगी।

7. बैंक द्वारा लिया गया अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क समावेशी है और वापस नहीं किया जाएगा।

8. सभी ऋण दस्तावेज जमा करने होंगे उसी शाखा में जहां आवेदक ने भुगतान जमा किया है।

9. ईएमडी फंडिंग संतोषजनक सीआईबीआईएल स्कोर और बैंक द्वारा ऋण मानदंडों के अनुसार किए गए अन्य सत्यापन के आधार पर वितरित की जाएगी।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close