×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः जिस कंपनी ने नौकरी देकर रोजी-रोटी का जरिया उपलब्ध  कराया उसी में की चोरी

कौन है आरोपी, कहां का है रहने वाला, कहां से पकड़ा गया, चोरी गए माल का क्या हुआ

ग्रेटर नोएडा। जिस कंपनी ने विश्वास कर जिन दो व्यक्तियों को नौकरी दी, उनको रोजी-रोटी का जरिया उपलब्ध कराया, उन्हीं लोगों ने अपनी कंपनी में चोरी कर ली। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी गए माल को बरामद कर लिया गया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सी-80 बीटा-1 ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि उसकी कंपनी में चोरी हो गई है। कुछ माल को चोरों ने चुरा लिया है। थाना कासना की पुलिस ने इस तहरीर पर चोरी का मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर लिया। चोरी की घटना का पता लगाने और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने चोरी रिपोर्ट दर्ज होने वाले दिन ही चोरी करने के आरोप में कंपनी के पास से ही नितेश निवासी ग्राम शंकरपुर बखड्डा थाना मठयानी जिला बेगूसराय, बिहार (उम्र करीब 18 वर्ष) और दूसरे  कुमार दर्जी निवासी ग्राम शिमालगढी थाना कोकरा झार जिला रानीखाता असम (उम्र करीब 20 वर्ष) को कंपनी में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

क्या हुआ उनके पास से बरामद

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में चोरी का खुलासा हो गया और उनकी निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद हो गया है। बरामद हुए सामान में एक साइकिल रिक्शा, एक मोटर, लोहे का सामान बनाने वाले सांचे (डाई), 20 किलोग्राम का बट्टा और 90 किलोग्राम लोहा स्क्रैप शामिल है। बरामदगी के आधार पर एफआईआर में धारा 411 भादवि जोड़ दी गई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close