×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः जिस मकान में किराये पर रहते थे उसी में की चोरी

चोरी गए लाखों के आभूषण के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले 80 हजार रुपये

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने पहली अक्टूबर को चोरी गए सामानों की बरामदगी के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गए आभूषण और 80 हजार रुपये भी बरामद हुआ है। खास बात यह है कि जिन लोगों पर  चोरी का आरोप है वे लोग उसी मकान में किराये पर रहते थे।

क्या है मामला

थाना सूरजपुर में दर्ज मुकदमा नंबर 557/2022 धारा 380/457 भादवि0 में फरार चल रहे आरोपियों रोहित शुक्ला निवासी- ग्राम दसगर पारा थाना तरौंदीकंला जिला सुल्तानपुर (26 वर्ष) और आकाश मिश्र उर्फ मोनू निवासी- ग्राम नानीमऊ थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर (उम्र 22 वर्ष) को रात करीब पौने 11 बजे बजे तिलपता गोल चक्कर से दादरी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किए हुए सामान में से सोने के आभूषण (दो कंगन, एक गले का लाकेट,  एक मंगल सूत्र, दो अंगूठी सोने की, दो झुमके सोने के जिनमें मोती लगे हैं, एक गले का लाकेट सोने का चांदी के आभूषण, चार सिक्के चांदी के बरामद हुए। उन्होंने चोरी किए हुए कुछ आभूषणों को बेच दिया था। उनसे मिले रुपयों में से 80 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया शातिर चोर हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि जिन दोनों को गिरफ्तार किया गया है वे शातिर किस्म के अपराधी (चोर) हैं। उन्होंने जयप्रकाश निवासी- कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर के मकान में किराए पर रहते थे और उसी के घऱ में सोने व चांदी के आभूषण चुराकर भाग गए थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close