विश्वासघातः जिस मकान में किराये पर रहते थे उसी में की चोरी
चोरी गए लाखों के आभूषण के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले 80 हजार रुपये
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने पहली अक्टूबर को चोरी गए सामानों की बरामदगी के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गए आभूषण और 80 हजार रुपये भी बरामद हुआ है। खास बात यह है कि जिन लोगों पर चोरी का आरोप है वे लोग उसी मकान में किराये पर रहते थे।
क्या है मामला
थाना सूरजपुर में दर्ज मुकदमा नंबर 557/2022 धारा 380/457 भादवि0 में फरार चल रहे आरोपियों रोहित शुक्ला निवासी- ग्राम दसगर पारा थाना तरौंदीकंला जिला सुल्तानपुर (26 वर्ष) और आकाश मिश्र उर्फ मोनू निवासी- ग्राम नानीमऊ थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर (उम्र 22 वर्ष) को रात करीब पौने 11 बजे बजे तिलपता गोल चक्कर से दादरी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किए हुए सामान में से सोने के आभूषण (दो कंगन, एक गले का लाकेट, एक मंगल सूत्र, दो अंगूठी सोने की, दो झुमके सोने के जिनमें मोती लगे हैं, एक गले का लाकेट सोने का चांदी के आभूषण, चार सिक्के चांदी के बरामद हुए। उन्होंने चोरी किए हुए कुछ आभूषणों को बेच दिया था। उनसे मिले रुपयों में से 80 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया शातिर चोर हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि जिन दोनों को गिरफ्तार किया गया है वे शातिर किस्म के अपराधी (चोर) हैं। उन्होंने जयप्रकाश निवासी- कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर के मकान में किराए पर रहते थे और उसी के घऱ में सोने व चांदी के आभूषण चुराकर भाग गए थे।