×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सट्टेबाजीः लाखों का कर रहे थे वारा-न्यारा, पुलिस ने सात लोगों को दबोचा, लाखों रुपये बरामद

आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन लगा रहे थे हार-जीत की बाजी, बुधवार को मुम्बई व लखनऊ की टीमों के बीच हुई मैच पर लगाए थे सट्टा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने  आईपीएल मैच में हार और जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलने और खिलाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सट्टे मे प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में रुपये व अन्य सामान बरामद हुए हैं।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने 24 मई को मुम्बई व लखनऊ की टीमों के मध्य खेले गए आईपीएल मैच में हार और जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए जिन सात लोगों को ग्राम गिझौड़ से गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सचिन निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा (उम्र करीब 38 वर्ष), आदित्य (उम्र करीब 31 वर्ष), नितीश जैन (उम्र करीब 30 वर्ष), पाण्डेय कुमार (उम्र करीब 18 वर्ष), इंदु कुमार (उम्र करीब 26 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी लोग भी गिझौड़ के ही निवासी हैं। इनके अलावा जयदेव पाण्डेय (उम्र करीब 46 वर्ष) निवासी पंचाचोली अपार्टमेंट, फ्लैट सं0 810, सेक्टर-61, नोएडा और अभिनव (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी ग्राम छलेरा गली नंबर तीन, सेक्टर-44, नोएडा के रूप में हुई है। ये सभी सट्टेबाजी सचिन के मकान ग्राम गिझौड़ सेक्टर-53 नोएडा में लगा रहे थे। वहीं से इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में क्या बताए पुलिस को

आईपीएल मैच में हार व जीत की बाजी लगाने के आरोप में जिन लोगों को पुलिस  ने गिरफ्तार किया है उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग चल रहे आईपीएल मैचों में मोबाइल और लैपटॉप के जरिये ऑनलाइन हार व जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हैं।पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 5 हजार रुपये, विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल फोन, रिमोट सहित एक एलसीडी, एक ब्रॉड बैण्ड, विभिन्न कंपनियों के चार लैपटॉप, की-बोर्ड, माउस, चार्जर, एक साउण्ड बॉक्स, एक माइक स्टैण्ड, आठ रजिस्टर, डायरी, एक चार्जर बॉक्स, एक वायस रिकार्डर बरामद किए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close