बिलासपुर में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : 60 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया, भारी पुलिस बल तैनात
Greater Noida News : बिलासपुर कस्बे के आसपास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर हो रही अवैध कॉलोनी को मंगलवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 60 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। यह घटना बिलासपुर दनकौर थाना क्षेत्र में हुई, जहां भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।
एसडीएम चारुल यादव ने की कार्रवाई की पुष्टि
एसडीएम सदर चारुल यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर जांच की गई और पता चला कि सैकड़ों बीघा अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार और पुलिस बल के साथ बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की मुहिम
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे कई लोगों को चेतावनी देते हुए निर्माण हटाने को कहा। एसडीएम ने यह भी बताया कि यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा और भूमाफियाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के मुताबिक, इस अवैध कॉलोनी में भोले-भाले लोगों को शिकार बनाया जा रहा था, जो बिना किसी कानूनी जानकारी के यहां प्लॉट खरीद रहे थे।