Big Breaking : गौतमबुद्धनगर में पुलिसकर्मी ने कर डाला बड़ा कांड , कैब चालक से दोस्तों के साथ की लूट, डीसीपी, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को मिली ये सजा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो जनता का भला कौन करेगा। जी हाँ गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना इलाके में पुलिस वालों ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे पूरे महकमें पर दाग लग गया है। पुलिस के वेश में कुछ पुलिसकर्मियों ने एक कैब चालक के साथ लूट की और विरोध करने पर मारपीट की। बड़ी बात ये है कि बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक, डीसीपी और कई पुलिसकर्मियों ने कमिश्नर से इस घटना को छुपाये रखा। बाद में अब एसीपी की जांच में आरोप सही पाए गए तो कमिश्नर से डीसीपी से लेकर प्रभारी निरीक्षक तक पर ऐसी कार्रवाई कर डाली, जो अगले कई वर्षों तक याद रखी जायेगी।
कैब चालक से वसूली करने वाला दरोगा बर्खाश्त, डीसीपी को भी हटाया
कैब चालक से वसूली करने वाले दरोगा अमित मिश्रा को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस सेवा से भी बर्खाश्त कर दिया गया है। डीसीपी सुनीति को भी पद से हटा दिया गया है और बिसरख थाने के थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, दरोगा मोहित और रमेश चंद को निलंबित कर दिया गया है।
सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा के दो साथियों को खोज रही है पुलिस
घटना के दौरान अमित मिश्रा के साथ उसके दो दोस्त आशीष और अभिनव भी थे। बिसरख थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और पुलिस ने दो गाड़ियां सीज भी कर दी है।