Big Breaking : विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर मीडियाकर्मी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, मृतक के भाई का ये है दावा
लखनऊ : लखनऊ से बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर युवक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामला लव और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हो सकता है। मृतक के भाई ने एक युवती को कटघरे में खड़ा करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। विधायक योगेश शुक्ला आज मृतकों के परिजनों से अस्पताल में मिले और परिजनों को सांत्वना दी।
योगेश शुक्ला लखनऊ बीकेटी से विधायक है। बाराबंकी निवासी श्रेष्ठ तिवारी करीब डेढ़ साल से विधायक का सोशल मीडिया का काम करता था। विधायक की मानें तो कल शाम चार बजे उन्होंने श्रेष्ठ तिवारी को फ्लैट पर छोड़ा था। रात में नौ बजे की करीब किसी ने सूचना दी कि फ्लैट का दरवाजा युवक ने नहीं खोला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव मिला। पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है।
युवती पर लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप
घटना के बाद एक युवती मौके पर पहुंची और युवक के शव को देखकर मूर्छित हो गयी। विधायक भी उस वक़्त मौके पर मौजूद थे। आज विधायक अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई को युवती ब्लैकमेल कर रही थी। उसने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज़ कराया है।