Big Breaking : गौतमबुद्धनगर के किसानों ने फिर शुरू किया धरना, अब कर डाली ये बड़ी मांग
नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से धरना खत्म करने के बाद अब फिर से एक नयी मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने शत्रु संपत्ति कानून के नाजायज इस्तेमाल के विरोध में धरने का समर्थन किया है।
ग़ाज़ियाबाद की मोदीनगर तहसील में सीकरी खुर्द गांव की 1800 बीघा जमीन पर 25 हजार से अधिक बने मकानों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है। जिस कारण बेवजह नाजायज रूप से हजारों लोगों का मालिकाना सरकार में निहित हो गया है। इसके विरोध में हजारों की तादाद में प्रभावित परिवार मोदीनगर तहसील परिसर में पिछले 43 दिन से रात दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने प्रदर्शन का नेतृत्व बबली गुर्जर राहुल गुर्जर कर रहे हैं। किसान मोदीनगर तहसील परिसर में पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए वीर सिंह नागर ने कहा कि सरकार निरंकुशता कर रही है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी लोगों के नाम खतौनी में नहीं चढ़ाया गए हैं। लोगों में नाराजगी स्वाभाविक है।
धरने में गरजे डॉक्टर रुपेश वर्मा
धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आपकी लड़ाई वाजिब है। गौतम बुद्ध नगर के किसान आपके साथ हैं । ब भी आपको आवश्यकता हो बड़ी संख्या में समर्थन देने को तैयार हैं । जगबीर नंबरदार ने कहा कि बबली भाई आप न्याय की बेहतरीन लड़ाई लड़ रहे हो। पूरी किसान सभा आपके साथ खड़ी है। बबली गुर्जर ने किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के साथियों का आभार प्रकट किया।