Big Breaking : 74 दिनों से चल रहा किसानों का धरना समाप्त, हाई पावर कमेटी के साथ जल्द होगी किसानों की बैठक
नोएडा : करीब 74 दिनों बाद नोएडा में किसानों का धरना समाप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने किसानों के धरने पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया। हाई पावर कमेटी के साथ किसानों की बैठक जल्द होने का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया है।
नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी भवन के बाहर लंबे समय से किसानों का धरना चल रहा था। दो दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी गठित कर दी है और तीन महीने में रिपोर्टे देने का आदेश दिया है। कमेटी बनने के बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने को टाल दिया था।
एनटीपीसी भवन पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया संबोधित
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों को कमेटी को तीन महीने का समय देना चाहिए। तीन महीने में कमेटी अपना काम कर लेगी। भारतीय किसान परिषद् के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि कमेटी बन गयी है। इसलिए धरना खत्म किया जा रहा है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
डीसीपी विद्या सागर मिश्रा एडिशनल, डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ,एसीपी रजनीश वर्मा भी किसानों के धरने पर रहे। अधिकारियों ने धरना समाप्त होने के बाद राहत की सांस ली है।