उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Big Breaking : रालोद में शामिल होंगे इमरान मसूद, कैराना से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

नोएडा : बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित होने के बाद सहारनपुर के बड़ा मुस्लिम चेहरा इमरान मसूद ( Imran Masood ) का नया ठिकाना राष्ट्रीय लोक दल ( Rashtriya Lokdal )  हो सकता है। राष्ट्रीय लोक दल के इमरान मसूद को पार्टी में शामिल करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा सन्देश देना चाहती है।
इमरान मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) की राजनीति में बड़ा नाम है। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन सपा से कुछ दिन में ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। माना जा रहा था कि सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी से वह लोकसभा प्रत्याशी होंगे, लेकिन चार दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी फण्ड में पैसे जमा नहीं कराने का आरोप लगाते हुए उन्हें और उनके भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बसपा ( Bahujan Samaj Party ) से निष्कासित होने के बाद इमरान ने मीडिया में बयां दिया था कि सहारनपुर से पांच करोड़ जमा करने का दवाब था, जो वह पूरा नहीं कर सके, इसलिए उन्हें बसपा अध्यक्ष ने पार्टी से निकाल दिया। इमरान को बसपा से निकाले जाने के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इमरान को अपनी तरफ लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए है।

रालोद के कई नेता इमरान के संपर्क में

पार्टी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रालोद का मुस्लिम और जाट मुख्य वोटबैंक रहा है। मुस्लिमों को साथ लाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल इमरान मसूद को पार्टी में शामिल करना चाहती है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मानना है कि अगर इमरान को लोकसभा का टिकट देंगे तो मुज़फ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर सहित कई सीटों पर पार्टी मजबूत होगी।

कैराना से टिकट का ऑफर

इमरान मसूद को पार्टी में शामिल करके कैराना  ( Kairana Losabha ) से टिकट दिया जा सकता है।बताया जा रहा है कि इमरान मसूद ने पार्टी के इस प्रस्ताव पर कुछ वक़्त का समय माँगा है। वह अपने समर्थकों से बात कर रहे है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिन में ही इमरान नल चलाते दिखाई देंगे।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close