बड़ी खबर : छापेमारी के बाद गेल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह गिरफ्तार, सीबीआई ने 50 लाख की घूस लेते पकड़ा
नोएडा : इन दिनों ईडी और सीबीआई ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है । आज फिर नोएडा में GAIL के एक बड़े अफसर के घर CBI देर रात रेड करने पहुंची । घर में रात में ही CBI ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था । बता दें GAIL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के.बी सिंह के घर सीबीआई की ये छापेमारी हुई है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत के बाद एजंसी की तरफ से ये छापेमारी की गई है इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने GAIL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के.बी सिंह के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बैंक अकाउंट्स को खंगालना शुरु किया. और मंगलवार दोपहर को गेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह को अरेस्ट कर लिया । अधिकारी को 50 लाख की घूस लेते हुए सीबीआई ने अरेस्ट किया है ।
इसी के साथ घूस देने वाला को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है । शुरूआत से ही केबी सिंह गेल प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार करा रहे थे । सीबीआई ने दिल्ली में केबी सिंह को गिरफ्तार किया है । इस छापेमारी में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम की सीबीआई टीम शामिल थी।