प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत : UPPSC ने स्वीकार की मांग, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते चार दिनों से जारी प्रदर्शन अब खत्म हो चुका है। बता दें छात्रों की मांग को सीएम की पहल पर UPPSC ने स्वीकार कर लिया है। बता दें PCS और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट कराने की मांग भी स्वीकार कर ली गई है।
UPPSC का फैसला
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इन्हीं तमाम मांगो को लेकर सोमवार(11 अक्टूबर ) से लगातार छात्र प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
‘वन डे वन एग्जाम’
बता दें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और RO-ARP प्रीलिम्स-2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया था। इस फैसले के आते ही छात्र सड़को पर उतर गए। प्रतियोगी छात्र यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने यानी ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग कर रहे थे।