प्राधिकरण में तहसीलदार व पटवारी बढ़ाने के लिए भाकियू (अ) ने दिया ज्ञापन
समस्या का समाधान नहीं होने पर भाकियू (अ) ने दी आंदोलन की चेतावनी
नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के भूलेख विभाग में तहसीलदारों और पटवारियों की संख्या बहुत कम होने के से किसानों के कार्य एवं लाभ समय से पूरा नहीं होने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अं) के जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के भूलेख विभाग में मात्र एक तहसीलदार एवं एक एसडीएम तैनात हैं। इसी के साथ ही पटवारियों की संख्या भी काफी कम है। किसान प्राधिकरण में अपने कार्यों को लेकर रोज अपना समय और रुपया खराब कर चले जाते हैं लेकिन संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी प्राधिकरण के कार्यों से या तो फील्ड में या फिर कोर्ट जाना में बताए जाते हैं। इससे किसानों का काफी नुकसान होता है। जबकि इससे पूर्व में प्राधिकरण में करीब आधा दर्जन तहसीलदार तैनात थे। किसानों के कार्य और परेशानी को देखते हुए तहसीलदारों एवं पटवारियों की तैनाती किसान हित मेंअभिलंब सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि तहसीलदार और पटवारी प्राधिकरण में तुरंत तैनात नहीं किए जाते हैं तो भारतीय किसान यूनियन (अ) तहसीलदार व पटवारियों की कमी से ‘किसानों के कार्य बंद” “किसानों का अंदर प्रवेश वर्जित है ” किसानों का प्राधिकरण में आना मना है ” आदि तरह के बोर्ड प्राधिकरण गेटो पर लगाने का कार्य करेंगी! ज्ञापन प्रेषित करने वालों में शर्मा यादव रमेश चंद दीवान धर्मवीर यादव राजेश उपाध्याय सतीश कुमार पुरुषोत्तम शर्मा सतपाल यादव श्याम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।