बसपा नेता युसूफ पटेल सैफी के पिता का निधन, सांत्वना देने राजनेताओं का लगा जमावड़ा
बसपा नेता के पिता के निधन की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग सिकंदराबाद पहुंचे। बसपा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गौतम, प्यारेलाल जाटव, पूर्व मंत्री वेदराम नागर, सिकंदराबाद चेयरमैन भोले पहलवान, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पारस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र नागर, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, दादरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे मनवीर गुर्जर, गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा एडवोकट, वार्ड-19 से जिलापंचायत सदस्य उमाशंकर सिंह, वीरेन्द्र भड़ाना सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।
नोएडा : बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क़स्बा निवासी बसपा नेता युसूफ पटेल सैफी के पिता का निधन हो गया।वह 94 वर्ष के थे। बसपा नेता के पिता के निधन की खबर सुनते ही विभिन्न पार्टियों के नेता सांत्वना देने के लिए सिकंदराबाद पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा के सिकंदराबाद निवासी बसपा नेता युसूफ पटेल सैफी के पिता लम्बे वर्ष से बीमार चल रहे थे। चार महीने की लम्बी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। बसपा नेता के पिता के निधन की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग सिकंदराबाद पहुंचे। बसपा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गौतम, प्यारेलाल जाटव, पूर्व मंत्री वेदराम नागर, सिकंदराबाद चेयरमैन भोले पहलवान, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पारस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र नागर, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, दादरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे मनवीर गुर्जर, गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा एडवोकट, वार्ड-19 से जिलापंचायत सदस्य उमाशंकर सिंह, वीरेन्द्र भड़ाना सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।
कौन है युसूफ पटेल सैफी ?
सिकंदराबाद निवासी युसूफ पटेल बहुजन समाज पार्टी से लम्बे समय से जुड़े हैं। जब मायावती उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री थीं तो उनके निर्देश पर उन्हें बुलंदशहर जिले का बहुजन समाज पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया गया। पार्टी में रहते सैफी समाज में उन्होंने पार्टी को मज़बूत किया और 2017 में भाजपा की सरकार होने के बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी भोले पहलवान को जितवाने में मुख्य भूमिका अदा की। युसूफ पटेल सैफी का हर समाज में खासा प्रभाव है, यही वजह है कि उनके पिता के निधन पर सांत्वना देने के लिए हर दल के नेता उनके घर पहुंचे।