crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida : स्कूलों में बम धमाके की धमकी के मामले में इन धाराओं में मुक़दमा दर्ज, Noida Police ने कहा

नोएडा  : स्कूलों में बम धमाके की धमकी मामले में Noida पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत आपराधिक साजिश, गुमनाम संचार और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।

राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा के कई स्कूलों को बुधवार सुबह एक मेल आया, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 7 स्कूलों को बम लगे होने की जानकारी मिली थी। थाना सेक्टर 20 मे अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट के तहत आपराधिक साजिश, गुमनाम संचार और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है।
नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम सेल एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में डीपीएस नोएडा सेक्टर 20 पहुंची है. यहां सारे कंप्यूटर सिस्टम और ईमेल की विस्तृत जांच की जा रही है. जिससे की पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से भेजी गई है. फिलहाल संदेह जताया जा रहा है कि इसका आईपी एड्रेस एक है जिसका सर्वर विदेश में हो सकता है.

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close