गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

कैच द रेन-2024 : हाईराइज सोसाइटियों और स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को जमीन पर उतारें, बोले नोडल अधिकारी जल ही जीवन

गौतमबुद्धनर (नोएडा) (फेडरल भारत न्यूज)। मानसून शुरू होते ही जिले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को हकीकत में जमीन पर उतारने के लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं नोडल अधिकारी विकास आनंद ने वर्षा के पानी का संचयन करने के लिए अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का सक्रिय होना बहुत जरूरी है। प्राधिकरणों एवं संबंधित विभागों के अधिकारी वृहद स्तर पर अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि सरकारी कार्यालयों एवं भवनों, हाईराइज सोसायटियों, स्कूलों-कॉलेजों, औद्योगिक संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सक्रिय है या नहीं और यदि कहीं रेनवाटर हार्वेस्टिंग सक्रिय नहीं हो पाया जाए तो तत्काल उसे मूर्त रूप दिया जाए।

विकास आनंद ने कहा, जल ही जीवन
भूजल स्तर को बढ़ाने एवं वर्षा के जल को संचयन करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान (कैच द रेन-2024) को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए विकास आनंद ने कहा कि जल ही जीवन है, जल संरक्षण करना हमारी अहम जिम्मेदारी है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारगण आपसी समन्वय बनाते हुए जिले के भूजल स्तर को बढ़ाने एवं मानसून सत्र के दौरान वर्षा जल को संचयन करने हेतु जल शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जल संचय को लेकर प्रगति की समीक्षा की
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा केंद्रीय नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में जल संरक्षण को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर कार्य प्रगति पर चल रहा है साथ ही जन चौपाल, गोष्ठियों, जल संरक्षण के संबंध में रैलियां, स्कूल/कॉलेज में चित्रकला, वाद विवाद, जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए उनको जल की महत्व से अवगत भी कराया जा रहा है।

जलजीवन मिशन के तहत की जा रही टैंकों के माध्यम से जलापूर्ति

सहायक अभियंता लघु सिंचाई हिमांशु गौतम ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से केंद्रीय नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि भूजल स्तर को बढ़ाने एवं वर्ष के जल को संचयन हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही हैं। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों में योजना के तहत सीधे ट्यूवेल व टैंक के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार भूगर्भ जल विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा जल शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया।

ये थे बैठक में उपस्थित
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला भूगर्भ अधिकारी अंकिता राय, प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close