×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सावधानः चोरी से पहले घरों की मोटर साइकिल से करते थे रेकी, दो गिरफ्तार

दोनों के पास से चोरी किया हुआ 125 ग्राम सोना समेत ढेर सारा सामान बरामद

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने कथित दो शातिर ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी के पहले मोटर साइकिल से घरों की रेकी करते थे। बाद में उसी घर में घुसकर चोरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का 125 ग्राम सोना समेत ढेर सारा सामान बरामद किया है।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने यहां मीडिया कर्मियों को बताया कि राजू मंडल उर्फ रौकी निवासी सी-134, सेक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल और  सचिन निवासी सी 53, सेक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को मदर डेयरी सेक्टर 99 के सामने पार्क से वीरवार को गिरफ्तार किया गया।

कैसे करते थे चोरी

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरी के दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को सेक्टर-46 में रेकी के दौरान एक कोठी में ताला लगा हुआ था। उसके ताले को तोडकर कोठी में  घुसे और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरों, कैमरा और अन्य सामान को चुरा ले गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि

वे सेक्टरों में बन्द पडे मकानों की रैकी करते हैं। रेकी में जो घर उन्हें मनफाफिक लगता है उसका ताला तोडकर और सेंध लगाकर मकान में मौजूद सोने-चांदी के जेवरातों और सामान को चुरा लेते हैं।

दोनों आरोपियों के पास से क्या बरामद हुआ

एडीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 125 ग्राम सोना,  90 हजार रूपये नगद, 4 कैमरे, एक दूरबीन, एक डीवी टीडीके, एक घड़ी (दीवार की), एक एपिल का आई पॉड, मोबाइल फोन, इनोवा और सेंट्रो गाड़ी की आरसी, हाथ की घडी, कैमरे का बैग, विभिन्न देशों के 175 सिक्के, स्कूटी, मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। इनके अलावा इनके पास से दो तमंचे और चार कारतूस भी मिले हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close