सावधानः चोरी से पहले घरों की मोटर साइकिल से करते थे रेकी, दो गिरफ्तार
दोनों के पास से चोरी किया हुआ 125 ग्राम सोना समेत ढेर सारा सामान बरामद
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने कथित दो शातिर ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी के पहले मोटर साइकिल से घरों की रेकी करते थे। बाद में उसी घर में घुसकर चोरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का 125 ग्राम सोना समेत ढेर सारा सामान बरामद किया है।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने यहां मीडिया कर्मियों को बताया कि राजू मंडल उर्फ रौकी निवासी सी-134, सेक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल और सचिन निवासी सी 53, सेक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को मदर डेयरी सेक्टर 99 के सामने पार्क से वीरवार को गिरफ्तार किया गया।
कैसे करते थे चोरी
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरी के दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को सेक्टर-46 में रेकी के दौरान एक कोठी में ताला लगा हुआ था। उसके ताले को तोडकर कोठी में घुसे और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरों, कैमरा और अन्य सामान को चुरा ले गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि
वे सेक्टरों में बन्द पडे मकानों की रैकी करते हैं। रेकी में जो घर उन्हें मनफाफिक लगता है उसका ताला तोडकर और सेंध लगाकर मकान में मौजूद सोने-चांदी के जेवरातों और सामान को चुरा लेते हैं।
दोनों आरोपियों के पास से क्या बरामद हुआ
एडीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 125 ग्राम सोना, 90 हजार रूपये नगद, 4 कैमरे, एक दूरबीन, एक डीवी टीडीके, एक घड़ी (दीवार की), एक एपिल का आई पॉड, मोबाइल फोन, इनोवा और सेंट्रो गाड़ी की आरसी, हाथ की घडी, कैमरे का बैग, विभिन्न देशों के 175 सिक्के, स्कूटी, मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। इनके अलावा इनके पास से दो तमंचे और चार कारतूस भी मिले हैं।