×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सीबीआई व आईटी के छापेः एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के आवास पर सीबीआई व आयकर विभाग के छापे

करोड़ों रुपये और संपत्ति के कई दस्तावेज मिले, पूर्व सीजीएम से पूछताछ जारी, मशीन से गिने जा रहे रुपये  

नोएडा। राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डीके मित्तल के सेक्टर 19 स्थित आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) ने छापे मारे। उनके आवास से करोड़ों रुपये और ज्वैलरी बरामद हुए हैं। टीम इस बारे में उनसे पूछताछ कर रही है।

 

आयकर व सीबीआई के संयुक्त छापे

मित्तल नोएडा के सेक्टर 19 के ए 182 स्थित आवास में परिवार के साथ रहते हैं। मित्तल के आवास पर आयकर विभाग और सीबीआई ने संयुक्त रूप से छापे मारे हैं।

करोड़ों रुपये और ज्वैलरी मिली

पता चला है कि छापे के दौरान मित्तल के आवास से करोड़ों रुपये और ज्वैलरी मिले हैं। रुपयों को गिनने के लिए इलेक्ट्रानिक मशीन लगाई गई है। मित्तल के आवास पर ये छापेमारी कल से ही जारी है। सीबीआई की टीम कल देर रात से ही उनके आवास पर पहुंच गई थी और वहीं डेरा डाल दिया था।

मित्तल पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। इनमें अवैध रूप से कमाई का भी मामला है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है।

रुपयों व ज्वैलरी का विवरण नहीं दे पा रहे मित्तल

मित्तल के आवास से मिले रुपयों और ज्वैलरी का विवरण वे नहीं दे पा रहे हैं। आयकर अधिकारियों के अनुसार मित्तल के आवास पर बरामद रुपयों की मिनती इलेक्ट्निक मशईनों के जरिये अभी जारी है।

 

अन्य दस्तावेज भी मिले

छापे के दौरान सीबीआई और आयकर विभाग की टीम को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो मित्तल के विरुद्ध जाते हैं। उनके बारे में मित्तल से पूछताछ सीबीआई और आयकर की टीम कर रही है।

मशीनों से गिने जा रहे बरामद रुपये

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि रात में ही नोट गिनने के लिए दो मशीनें मंगवाई गई थीं। अब एक और मशीन मंगवाई गई हैं। रूपयों की गिनती अभी जारी है। सुबह से ही करीब दो करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। मित्तल के आवास से जो ज्वैलरी बरामद हुई है उसकी कीमत भी एक करोड़ से अधिक बताई गई है। इनके अलावा संपत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं। जिनके बारे में मित्तल से पूछताछ की जा रही है। इस दस्तावेज के बारे में भी मित्तल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

 

 

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close