150वें श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ गौरसौन्दर्यम में भक्ति की अमूल्य यात्रा का उत्सव सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौरसौन्दर्यम सोसाइटी स्थित हरे राम हरे कृष्ण मंदिर प्रांगण में कल 150वां श्री हनुमान चालीसा पाठ भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
यह पावन अनुष्ठान 5 जुलाई 2022 से अनवरत जारी है, और भक्तों के सतत प्रयासों तथा भक्ति भावना ने इसे एक अद्वितीय आध्यात्मिक यात्रा बना दिया है।
इस अवसर पर श्री राम जी गुप्ता परिवार (जास्मिन टावर) ने प्रसाद वितरण का संकल्प लिया था तथा श्री अनुरुद्ध गुप्ता (ब्लॉसम टावर) द्वारा शीतल पेयों की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाते हुए श्री राकेश शर्मा जी ने रामचरितमानस की चौपाइयों की प्रस्तुति दी, श्री अरविंद साहनी जी ने मधुर भजन प्रस्तुत किया, वहीं मात्र शक्ति ने भक्तिमय गीतों से माहौल को भावविभोर कर दिया।
150 पाठों की इस पुण्य यात्रा के प्रमुख पड़ावों में पहला पाठ श्री गोपाल पांडेय द्वारा, एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री सचिन सिक्का और सहस्र पाठ पर श्री संजय मंडल द्वारा संकल्प पूर्ण किए गए।
नियमित संकल्पकर्ताओं में श्रीमती अंजना शर्मा का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अनेकों बार प्रसाद संकल्प लिया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल प्रताप सिंह ने इस आध्यात्मिक यात्रा की विस्तार से जानकारी दी और सभी भक्तों का आभार प्रकट किया। श्री सुमित जी द्वारा हनुमान अष्टक, तथा बाल भक्तों द्वारा श्रीराम स्तुति का मधुर गायन सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।
गौरसौन्दर्यम की यह आध्यात्मिक पहल समाज में भक्ति, एकता और संस्कारों के संवर्धन की दिशा में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।