×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ठगीः खुद के पास नौकरी नहीं, दूसरों को दिलाने का देते थे झांसा

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, नौकरी की चाहत वालों के दस्तावेज बरामद

नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास खुद की नौकरी नहीं थी लेकिन दूसरों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लेते थे। उनके ठगे लोग अपनी नौकरी का इंतजार ही करते रहे जाते थे।

विभिन्न स्थानों रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आम लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के तीन आरोपियों छोटू निवासी ग्राम गहापुर थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर बिहार वर्तमान पता शिवराम पब्लिक स्कूल के पास छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा, आकाश निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना छिबराऊमऊ जिला कन्नौज वर्तमान पता एफ 103 अजनारा होम्स थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर और प्रवीण अर्नब निवासी ग्राम भरतोली थाना अल्लागंज जिला शाहजहांपुर वर्तमान पता बी 073 गुलशन बैलिना सोसायटी सेक्टर 16 बी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर को केंद्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर 50 नोएडा से गिरफ्तार किया है।

कई लोगों को ठग चुके हैं

उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े लोग कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दे चुके हैं। उनसे लाखों रुपये की वसूली भी कर चुके हैं। ऐसे लोग अपनी नियुक्ति पत्र का इंतजार करते रहे लेकिन किसी को भी नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं मिला। पहले तो आरोपी उन्हें टरकाते रहे बाद लोगों का धैर्य जवाब दे गया तो कुछ लोग पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ।

क्या हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर  दो लैपटाप, 13 मोबाइल फोन,  27 सिम कार्ड, एक कार, विभिन्न बैक अकाउण्ट के स्टेटमेन्ट ऑफर लेटर, फर्जी दस्तावेज (कुल 97 वर्क) बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close