×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

रविवार को नोएडा में घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानी

नोएडा: रविवार को नोएडा में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान देख लें।क्योंकि जरा सी लापरवाही आप को जाम में फंसा सकती है।
कल रविवार को दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर 95 नोएडा पर कांशीराम निर्माण दिवस का कार्यक्रम किया जाना है, जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन किया है।असुविधा से बचने के लिए आप इन मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

– नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की और यातायात का डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर 37 से अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोल चक्कर से गंतव्य को जा सकेगा।

– नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 4 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की और यातायात का डायवर्सन किया जाएगा यह यातायात सेक्टर 48, 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोल चक्कर इसके अलावा सेक्टर 18 अंडरपास से एलीवेटर होकर गंतव्य को जा सकेगा।

– नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर 14 ए फ्लावर से सेक्टर 15 गोल चक्कर की और यातायात का डायवर्सन किया जाएगा यह यातायात सेक्टर 15 गोल चक्कर से रजनीगंधा अशोक अट्टा पीर सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जाएगा।

इससे अतरिक्त यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 99710099001 पर संपर्क करें और परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close