मज़दूरों की मांगों को लेकर सड़क पर जारी सीटू का आंदोलन, समाधान को अधिकारी बेसुध
ग्रेटर नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मज़दूरों की मांगों को लेकर मज़दूरों के हितों के लिए काम करने वाली यूनियन सीटू का आंदोलन जारी है। बुधवार को सीटू के कार्यकर्ताओं ने उद्योग विहार, ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन किया। लगातार हो रहे आंदोलन के बाद भी अधिकारी समस्या के समाधान के लिए गंभीर नहीं दिख रहे है।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड उमेश ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी व जन विरोधी नीतियों को रेखांकित किया। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि लेबर कोड्स रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी ₹26000 करने, एनसीआर क्षेत्र में समान वेतन लागू हो, यूनियनों का रजिस्ट्रेशन 45 दिन में किया जाए। मजदूरों का उत्पीड़न रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ठेका प्रथा समाप्त की जाए और ठेका मजदूरों को स्थाई किया जाए। ओवरलोड बंद हो और मजदूरों के कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की गारंटी हो तथा मजदूरों को सस्ते आवास उपलब्ध कराए जाएं।
जगह-जगह हुए विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, हुकम सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मुकेश कुमार राघव, मोहम्मद फिरोज खान, संतोष कुमार, अमीचंद, पूनम देवी, धर्मेंद्र और राम स्वार्थ ने किया।
सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा है कि यदि हमारी मांगों का उचित समाधान समय रहते नहीं किया तो हमारा संगठन पूरे एनसीआर क्षेत्र में बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।