कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय सारिणी घोषित
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं पिछड़ा वर्ग के लोग
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने की समय सारणी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइड के जरिये अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां को जानकारी दी कि जिले में शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी (CCC) कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए ऑनलाइन किए जाने की तिथि 23 से 28 मई तक निर्धारित है। पिछड़ा वर्ग के कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन किए जाने संबंधित दिशा-निर्देश समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।