×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सुविधाः इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर होगा मार्ग का निर्माण

जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुगमता होगी, 17 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत का अनुमान

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के आने-जाने की सुविधा और उन गांवों से सीधे जेवर को जोड़ने के लिए इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर मार्ग का निर्माण होगा। इससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिलने के साथ ही दर्जनों गांव सीधे जेवर से जुड़ जाएंगे।

जेवर-सिकंदराबाद मार्ग बंद कर दिया गया था

गौरतलब है कि जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सिकंदराबाद- जेवर मार्ग को बंद कर दिया गया है।  इससे जेवर क्षेत्र के ग्राम कुरैव, रन्हेरा, नगला शाहपुर, कलूपुरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जेवर आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही थी। इसे देखते हुए इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह जेवर विधानसभा के गांव मारहरा से आरंभ होकर, ग्राम बंकापुर को जोड़ेगा, जिससे दर्जनों गाँव सीधे जेवर से जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को जेवर पहुंचने में सुगमता होगी। इस मार्ग के निर्माण में 17 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।

क्या कहते हैं जेवर विधायक

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को इस मार्ग के बनने से सुगमता होगी। इस मार्ग में 17 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close