सुविधाः इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर होगा मार्ग का निर्माण
जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुगमता होगी, 17 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत का अनुमान
ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के आने-जाने की सुविधा और उन गांवों से सीधे जेवर को जोड़ने के लिए इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर मार्ग का निर्माण होगा। इससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिलने के साथ ही दर्जनों गांव सीधे जेवर से जुड़ जाएंगे।
जेवर-सिकंदराबाद मार्ग बंद कर दिया गया था
गौरतलब है कि जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सिकंदराबाद- जेवर मार्ग को बंद कर दिया गया है। इससे जेवर क्षेत्र के ग्राम कुरैव, रन्हेरा, नगला शाहपुर, कलूपुरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जेवर आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही थी। इसे देखते हुए इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह जेवर विधानसभा के गांव मारहरा से आरंभ होकर, ग्राम बंकापुर को जोड़ेगा, जिससे दर्जनों गाँव सीधे जेवर से जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को जेवर पहुंचने में सुगमता होगी। इस मार्ग के निर्माण में 17 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।
क्या कहते हैं जेवर विधायक
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को इस मार्ग के बनने से सुगमता होगी। इस मार्ग में 17 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।