कोरोनाः लोगों के असावधान होते ही गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज
लोगों की असावधानी से तीन साल पहले की स्थिति फिर उत्पन्न होने की आशंका, बिना फेस मास्क लगाए घूम-फिर रहे लोग
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। यहां जिला मुख्यालय पर पिछले 24 घंटों के दौरान सात नए लोगों के कोरोना से ग्रसित होने पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 28 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं। उनका इलाज जारी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना के संकट को और अधिक गहराने की आशंका उत्पन्न हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फिर से कोरोना काल की सावधानियां बरतने और मास्क के उपयोग की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
गौतमबुद्ध गर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते देखकर जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इनमें आरटीपीसीआर RTPCR और एंटीजन टेस्ट दोनों शामिल हैं। नए मरीजों को भर्ती करने में अब सतर्कता बरती जाने लगी है। मरीज को भर्ती करने के लिए पहले यह सुनिश्चित कर लिया जा रहा है कि मरीज या उसके तीमारदार में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं।
लोग बरतने लगे असावधानी
तीन साल पहले जो कोरोना का कहर था उसके शांत होते ही लोग असावधान भी हो गए। ऐहतियात के तौर पर कोरोना से बचाव के लिए जो सावधानियां बरती जा रही थी उससे लोग लापरवाह हो गए। लोगों को बिना मास्क के मेट्रो, ऑटो, टैंपों, ई-रिक्शा, रेलगाड़ियों सहित अन्य यात्रा के संसाधनों में इक्का-दुक्का को छोड़कर यात्रा करते कभी भी देखा जा सकता है। यहां तक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी मास्क के प्रति उदासीन हो गया था।
जांच को भेजे गए सेंपल
कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए जीबीयू (GBU) प्रयोगशाला में सैम्पल भेजे गए हैं। सेंपल भेजने का सिलसिला फिर तेज होने की संभावना है।
27 मरीज का घर पर व एक अस्पताल में इलाज
नया नोएडा के कोविड अस्पताल में एक और 27 मरीज़ों को घर पर ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।