नोएडा

नोएडा में आयोजित हुए शिल्प हाट का तीसरे दिन हुआ समापन, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की दी गई जानकारी

नोएडा सेक्टर.33ए में आयोजित तीन दिवसीय शिल्प हाट मेले का षुक्रवार को समापन हो गया। जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में एमिनेंट राइटर और एजुकेशनलिस्ट डॉक्टर अंकिता राज उपस्थित रही।

इस अवसर पर सांसद डाॅ. महेष षर्मा ने स्कूली छात्र.छात्राओं एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया गया। समापन पर तीसरे दिन अनुराधा शर्मा के द्वारा समूह नृत्य व नोएडाए ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरणए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी.अपनी योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरणए शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितए विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

उत्तर प्रदेश खादी तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्डए ग्राम विकास विभागए स्वास्थ्य विभागए पशुपालन विभागए मिशन शक्तिए यूपी 112 आपात सेवाएंए कनक स्वयं सहायता समूहए सखी स्वयं सहायता समूह बिसरखए कृषि विभागए पंचायती राज विभागए समेकित बाल विकास योजनाए बेसिक शिक्षा विभागए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागए जल विभागए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेडए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटीए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटरए जिला कचरा प्रबंधन संयंत्रए स्कूल.सेक्टर और आर डब्ल्यू ए में डोर टू डोर गतिविधियांए आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित स्टॉल लगायें गये।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी जनपद में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया गयाए जिसमें उत्तर प्रदेश समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से आम जनमानस को रूबरू कराया गया एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में विख्यात खाद्य पदार्थ एवं उत्पादित उत्पादों की भी जानकारी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर स्टाॅलों के माध्यम से आम जनमानस को उपलब्ध कराई गई ताकि उत्तर प्रदेश के निवासी अपने प्रदेश की समृद्धए आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भली.भांति जान सके। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी भी आम नागरिकों तक पहुंचाने का काम किया गया ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं से वंचित न रहे एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर योजना के लाभ से लाभान्वित भी किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन को अपनी प्रस्तुतीकरण से भव्य बनाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके प्रस्तुतीकरण की सराहना की।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close