crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सर्विस एवं सेल्स टैक्स का टैक्स जमा न कर देता रहा फर्जी रसीद, कौन है आरोपी, कहां का रहने वाला है, पुलिस ने कहां से गिरफ्तार किया

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने पिछले पांच सालों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के सेक्टर-62, गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।

कौन है आरोपी कहां का निवासी है

पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश समीर कुमार मिश्र निवासी टी-650, तृतीय तल, बलजीत नगर कॉलोनी, थाना पटेल नगर, नई दिल्ली के रूप में की है। वह मूल रूप से ग्राम पिन्डारूच, थाना कमतोल, जिला दरभंगा का निवासी है। वर्तमान में मकान नंबर 3282ए, हाउसिंग वार्ड कॉलोनी, सेक्टर-3, फरीदाबाद में रहता था। उसके खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 715/2017 धारा 420/467/468/471 भादवि और मु0अ0सं0 1365/2019 धारा 174ए भादवि पंजीकृत है। उसके के विरूद्ध डीसीआरबी- पुरू0से000नो0/2020 दिनांक 12.09.2022 के आदेश के क्रम में 25 हजार का ईनाम घोषित है। पुलिस को इन मामलों में उसकी पिछले पिछले पांच सालों से तलाश थी।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि नीरज जैन निवासी सेक्टर-65, नोएडा द्वारा पहली जुलाई को थाना फेस-3 पर दज कराए गए मुकदमें के अनुसार समीर कुमार मिश्र को उन्होंने अपनी कम्पनी श्रीजी इंडस्ट्रीज, एटी इण्टरनेशनल, व डिजाइन बैंक कार्यालय-बी-94, सेक्टर-65, नोएडा में बतौर सीनियर एकाउण्टेंट के पद पर नियुक्त किया था। समीर हर माह सेल्स और सर्विस टैक्स की धनराशि टैक्स जमा न कर उस राशि की फर्जी रसीद बनाकर उन्हें देता रहा रहा। उसने कुल रकम 88 लाख 36 हजार 472 रुपये का सर्विस एवं सेल्स टैक्स का गबन किया है। जब उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दराज हो गया तो वह फरार हो गया। तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close