अपराधः लोगों के लिए परेशानी का कारण बने गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
कौन है आरोपी, किस थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, कितने और किन थानों में दर्ज हैं मुकदमें
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वह कई लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बना हुआ था।
कौन है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को पुलिस ने थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा में पंजीकृत धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी विकास निवासी प्रकाश नगर खोड़ा गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। वह वर्तमान में डी ब्लॉक सेक्टर 11 छोटू राम पार्क के पास धोबियों की झुग्गी झोपड़ी फरीदाबाद (हरियाणा) में रहता था। उसे उसके वर्तमान निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी तलाश इस साल के पहले दिन पहली जनवरी से ही थी। वह 11 महीने से अधिक पुलिस की पकड़ से दूर रहा।
कितने मामले दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 394/342/504/506/411 के तहत फेस-2 नोएडा, धारा 392/411 के तहत थाना सेक्टर 39 नोएडा, धारा 307 के तहत थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा, धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा, धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा में मामले दर्ज हैं।