crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः फैक्टरी से एल्युमिनियम शीट चुराते लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

गाजियाबाद निवासी व्यक्ति चोरी कर कबाड़ी के हाथ बेच देता था एल्युमिनियम की शीट

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने आम लोगों की मदद से एक कथित चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कम्पनी से चोरी की गई 15 एल्यूमिनियम शीट बरामद किया है।

गाजियाबाद का निवासी है आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  28 जून को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आम लोगों की मदद से एक कथित चोर आसिफ निवासी असलम कॉलोनी, डासना, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के कम्पनी आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिडेट प्लाट नं0-374, उद्योग केंद्र-1, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिडेट से चोरी की गई 15 एल्यूमिनियम शीट (कुल वजन 10 किलोग्राम) बरामद हुई है। इसके बारे में वादी शैलेन्द्र कुमार निवासी आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिडेट ने थाना इकोटेक-3 पर एफआईआर दर्ज कराया था। आरोपी पूर्व में एल्यूमिनियम शीट को दानिश (कबाडी) निवासी गुलजार कॉलोनी, इस्लाम नगर, केला भट्टा, थाना घण्टाघऱ कोतवाली, जिला गाजियाबाद को बेचना बताया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close