अपराधः फैक्टरी से एल्युमिनियम शीट चुराते लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
गाजियाबाद निवासी व्यक्ति चोरी कर कबाड़ी के हाथ बेच देता था एल्युमिनियम की शीट
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने आम लोगों की मदद से एक कथित चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कम्पनी से चोरी की गई 15 एल्यूमिनियम शीट बरामद किया है।
गाजियाबाद का निवासी है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आम लोगों की मदद से एक कथित चोर आसिफ निवासी असलम कॉलोनी, डासना, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के कम्पनी आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिडेट प्लाट नं0-374, उद्योग केंद्र-1, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिडेट से चोरी की गई 15 एल्यूमिनियम शीट (कुल वजन 10 किलोग्राम) बरामद हुई है। इसके बारे में वादी शैलेन्द्र कुमार निवासी आरआरसी फ्रैस बैन्टीलेसन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिडेट ने थाना इकोटेक-3 पर एफआईआर दर्ज कराया था। आरोपी पूर्व में एल्यूमिनियम शीट को दानिश (कबाडी) निवासी गुलजार कॉलोनी, इस्लाम नगर, केला भट्टा, थाना घण्टाघऱ कोतवाली, जिला गाजियाबाद को बेचना बताया गया है।