×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पर वाहनों पर किया था पथराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्व विभाग की टीम बीते माह की 29 दिसंबर को गई थी पैमाइश करने और कब्जा हटाने, कर्मचारियों और इनके वाहनों पर किया गया था पथराव

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने राजस्व कर्मचारियों की टीम से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इसी आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

थाना सेक्टर-113 नोएडा की ने बीते माह 30 दिसंबर को जमीन की पैमाइश किए जाने के दौरान राजकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोपी और उनसे संबंधित राजीव कुमार शर्मा निवासी श्री बालाजी मन्दिर सेक्टर 115 नोएडा थाना सेक्टर 113 नोएडा को आज बृहस्पतिवार को श्री बालाजी मन्दिर सेक्टर 115 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। राजीव की गिरफ्तारी के पहले चार लोगों को इसी आरोपी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में और भी आरोपी हैं जो पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की भरपूर कोशिश कर रही है।

क्या है मामला                                           

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते माह 29 दिसंबर को को राजस्व विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम राजकीय भूमि डूब क्षेत्र सोरखा थाना क्षेत्र सेक्टर 113 नोएडा में पैमाइश करने गई था। पैमाइश के दौरान इसी राजकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले एवं उनके संबंधियों ने राजस्व विभाग की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमलाकर दिया था। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डाली। यही नहीं उन्होंने राजस्व विभाग टीम के वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

टीम की तहरीर पर दर्ज हुआ केस

राजस्व विभाग की टीम ने इस मामले में थाना सेक्टर 113 नोएडा में की तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0 499/2022 भादवि की धारा 147, 323, 353, 332, 427, 447 और 3 पीपीडीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसमें समीर उर्फ दुर्गेश समेत की लोगों को नामजद किया गया था। इसमें राजीव भी शामिल है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close