×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः ट्यूबवेलों से बिजली के मोटर चोरी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ मोटर सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी किया बरामद

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दनकौर की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि वे गांवों के खेतों स्थित ट्यूबवेल में लगे बिजली के मोटर खोलकर चुरा लेते थे। ट्यूबवेलों से मोटर चोरी की कई घटनाएं होने से ग्रामीण परेशान थे। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में विभिन्न चोरियों का खुलासा होगा।

क्या है मामला

10 सितंबर को थाना दनकौर की पुलिस ने पहले से दर्ज बिजली के मोटर चोरी के केस में शेर सिंह निवासी मोहल्ला तुलसीनगर कस्बा व थाना दनकौर, अर्जुन निवासी मोहल्ला नयाबांस गढ़ी कस्बा व थाना दनकौर, और गुलशन निवासी ग्राम रीलखा थाना दनकौर को ग्राम मिलक से 130 फुटा रोड के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की एक दस हार्स पावर का बिजली का मोटर बरामद हुआ। इस बिजली के मोटर की चोरी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। जिसमें उपरोक्त पकड़े गए लोगों का हाथ होने की जानकारी मिली थी।

और क्या मिला आरोपियों के पास से

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लोहे का प्लास, एक रिंच पाना,  एक मोटर खोलने की चाबी एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी मिली है।

किसका है बरामद बिजली का मोटर

पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को सद्दाम निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर की रात में कुछ चोरों ने उनके खेत में सिचाई के लिए लगी दस हार्स पावर की मोटर को चुरा लिया है। उनका मोटर हरे रंग से पेंट किया हुआ था। जिस पर पुली लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से यही मोटर बरामद किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close