अपराधः ट्यूबवेलों से बिजली के मोटर चोरी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ मोटर सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी किया बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दनकौर की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि वे गांवों के खेतों स्थित ट्यूबवेल में लगे बिजली के मोटर खोलकर चुरा लेते थे। ट्यूबवेलों से मोटर चोरी की कई घटनाएं होने से ग्रामीण परेशान थे। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में विभिन्न चोरियों का खुलासा होगा।
क्या है मामला
10 सितंबर को थाना दनकौर की पुलिस ने पहले से दर्ज बिजली के मोटर चोरी के केस में शेर सिंह निवासी मोहल्ला तुलसीनगर कस्बा व थाना दनकौर, अर्जुन निवासी मोहल्ला नयाबांस गढ़ी कस्बा व थाना दनकौर, और गुलशन निवासी ग्राम रीलखा थाना दनकौर को ग्राम मिलक से 130 फुटा रोड के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की एक दस हार्स पावर का बिजली का मोटर बरामद हुआ। इस बिजली के मोटर की चोरी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। जिसमें उपरोक्त पकड़े गए लोगों का हाथ होने की जानकारी मिली थी।
और क्या मिला आरोपियों के पास से
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लोहे का प्लास, एक रिंच पाना, एक मोटर खोलने की चाबी एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी मिली है।
किसका है बरामद बिजली का मोटर
पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को सद्दाम निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर की रात में कुछ चोरों ने उनके खेत में सिचाई के लिए लगी दस हार्स पावर की मोटर को चुरा लिया है। उनका मोटर हरे रंग से पेंट किया हुआ था। जिस पर पुली लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से यही मोटर बरामद किया है।