×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

संकट समूहः रासायनिक हादसों से निपटने के लिए आपस में सामंजस्य बनाएं, करें नियंत्रण

परिसंकटमय रासायनिक दुर्घटनाओं से उत्पन्न आकस्मिकता से निपटने के लिए एडीएम की अध्यक्षता में जिला स्थित संकट समूह हुई बैठक, दिए गए निर्देश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नोएडा। परिसंकटमय रासायनिक दुर्घटनाओं से उत्पन्न आकस्मिकता से निपटने के लिए आपदा योजना की तैयारियों के सिलसिले में आज बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ऑफसाइड इमरजेंसी प्लान के रिहर्सल से पूर्व जिला स्थित संकट समूह के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।

सहायक कारखाना निदेशक ने दी जानकारी

बैठक का संचालन सहायक निदेशक कारखाना उत्तर प्रदेश एवं संयोजक सदस्य जिला स्थित संकट समूह गौतम बुद्ध नगर आकाश सिंह ने की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले में जिला स्थित संकट समूह में मेसर्स शीला फोम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ग्लोबल ऑटोटेक लिमिटेड, मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड, मेसर्स सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स हायर अप्लायंसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इस अवसर पर कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने अपर जिलाधिकारी को कंपनियों में किस किस तरह के रसायनों का भंडारण किया जाता है एवं रसायन के भंडारण से यदि कोई आपातकाल स्थिति बनती है तो उससे निपटने के उपाय एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।

मॉक ड्रिल भी होती है

उन्होंने एडीएम को बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर अपनी-अपनी कंपनियों में मॉक ड्रिल भी कराया जाता है ताकि किसी भी आपदा के समय कारखानों में आपसी सामंजस्य एवं सहयोग को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि वे समय-समय पर उनके यहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं तथा समय-समय पर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित कारखानों के कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराएं। जिला स्थित संकट समूह के सभी सदस्य आपस में आपसी सामंजस्य स्थापित करते रहें, ताकि कोई भी आपातकाल स्थिति बनने पर उससे आसानी से निपटा जा सके।

बैठक में पुलिस विभाग से यातायात निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रेटर नोएडा राधेश्याम तथा कारखानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close