CSK vs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी रनो की बरसात या कहर बनकर टूटेगे गेंदबाज……
CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
आईपीएल IPL 2024 के 17वें सीजन के मुकाबला आज 10 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेलने के लिए उतरेंगी। गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। CSK प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि GT की टीम सबसे आखरी दसवें पायदान पर हैं.
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है। यहां खूब रन बनते हैं। पहली पारी में यहां कमाल की गेंदबाजी होती है। ऐसे में टॉस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित हो जाती है। यहां लाल मिटटी और काली मिट्टी ये दो तरह की पिच हैं। काली मिट्टी की पिच थोड़ी स्लो है। मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण होगा। जो टीम टॉस जीतेगी वह रन चेज करने का फैसला कर सकती है।
गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखरी पायदान यानी 10 वें नंबर है। जबकि चेन्नई की टीम टेबल में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। गुजरात ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं। इनमें सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है। चेन्नई की टीम ने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। गुजरात टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक नहीं रहा है। ऐसे में इस मैच गुजरात की टीम अपना प्रदर्शन सुधारने की पूरी कोशिश में जुटेगी और दोनों ही टीमों के भी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।