DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ, गिल आर्मी या पंत की सेना कौन किसपर भारी….जानें मैच की अहम बातें
DC vs GT: आईपीएल में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौकों और छक्कों के बारिश देखने को मिलेगी। ऋषभ पन्त की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स एक जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले मुकाबले में यहाँ दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने धो दिया था।
आईपीएल 2024 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा। गुजरात की टीम पंजाब किंग्स को हराने के बाद जीत की पटरी पर लौट चुकी है। दूसरी ओर दिल्ली को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था। दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस साल काफी निराशाजनक रहा है।
इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में पंत की सेना या शुभमन गिल की आर्मी किसपर कौन भारी पड़ने वाला है साथ ही पहली भिड़त मे दिल्ली ने 6 विकेट से मैदान मारा था। ऐसे में पंजाब किंग्स को पटखनी देकर आ रही गुजरात दिल्ली से हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कैसी खेलती है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा जाता है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 13 T20I मैचों में से केवल चार में जीत हासिल की है, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पंसद करेगे। दिल्ली के फैन्स को आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमातुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।