DC vs LSG : दिल्ली कैपिटल्स ने बिगाड़ा एलएसजी का खेल, मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कि..
DC vs LSG : ईपीएल 2024 का मैच रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। कोई टीम विजयरथ पर सवार है तो कोई जीत के लिए तरस रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो पहले किसी अन्य टीम ने नही बनाया था।
दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में लखनऊ के खिलाफ 160 प्लस या उससे अधिक रन को बदला। यह आईपीएल इतिहास में LSG के खिलाफ डीसी की पहली जीत भी थी। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे। डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर 55 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही जेक और कप्तान ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप हुई। पृथ्वी शॉ ने भी 32 रनों की पारी खेली। अत में शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को विजय दिलाई। रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ जायंट्स टीम ने 167/7 का स्कोर खड़ा किया। वही लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। लखनऊ के एक समय पर 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे। कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं खलील अहमद ने दो विकेट लिए ।