फैसलाः अब्बासी समाज की शादियों में नहीं बजेगा डीजे, उलंघन करने पर लगेगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में हुई इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की बैठक में लिया गया फैसला
ग्रेटर नोएडा। दादरी कस्बे में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की बैठक में फैसला लिया गया कि शेख अब्बासी समाज की शादियों (निकाह) में डीजे नहीं बजेगा। इस फैसले को समाज के सभी लोगों का पालन करना ही होगा। इस फैसले का उलंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का भी फैसला लिया गया।
उलंघन करने पर लगेगा जुर्माना
बैठक में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साबू अब्बासी ने कहा कि ये फैसला समाज की बैठ में सर्वसम्मति से लिया गया है। इसका पालन समाज के सभी लोगों को करना ही होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले के विरुद्ध यदि समाज के किसी व्यक्ति ने निकाह के दौरान डीजे बजाया तो उलंघन करने वाले पर समाज जुर्माना लगाएगा। यह जुर्माने की राशि कुछ भी हो सकती है।
बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित
बैठक में मुस्लिम जाति के अब्बासी समाज के बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर साबू अब्बासी ने कहा समाज को शिक्षित करने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों रका आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें ताकि वे पढ़ लिखकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को बरबाद कर देता है। इससे समाज के हर व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए। नशा करने वाले परिवार के मुखिया के सदस्यों को तरक्की करते नहीं देखा गया है। यदि मुखिया ही नशे में लिप्त रहेगा तो वह घर परिवार के विकास और बेहतर रखने पर ध्यान तो कत्तई नहीं दे पाएगा।
बेहतर संदेश दें
बैठक में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जहीर अब्बासी ने कहा कि बैठक में लोगों को सम्मानित करने और समारोह रखने का मतलब ही यही है कि समाज को बेहतर अच्छा संदेश देना है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे निकाह में अधिक और बेमतलब के रुपये खर्च नहीं करें। इसके लिए तो बेमतलब का पैसा कहीं से नहीं उठाएं। उन्होंने कहा कि निकाह के दौरान डीजे बजाना बिलकुल बंद कर दें। इससे आसपास के लोगों को काफी तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि हम अन्य समाज और गरीब परिवारों के लिए भी एक छोटी सी कोशिश कर रहे हैं। इस बैठक में नोएडा और आसपास के जिले के अब्बासी समाज के लोग मौजूद थे।