दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी का पलटवार, प्रदेश अध्यक्ष ने आप पर लगाए गंभीर आरोप

                                अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केंद्र सरकार उनके विधायकों और मंत्रियों को प्रताड़ित कर रही है, लेकिन जब न्यायलय में लंबित मामलों में कहते हैं की केंद्र उन्हें प्रताड़ित कर रहा है तो ऐसा लगता है केजरीवाल को अब न्यायलय पर भी विश्वास नही बचा है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाए हैं।

प्रकाश जारवाल, अखिलेश पति त्रिपाठी, संजीव झा, सोम दत्त, मनोज कुमार, अब्दुल रहमान, गुलाब सिंह, सोमनाथ भारती, शरद चौहान, अमानतुल्लाह खान जैसे विधायक, पूर्व मंत्री संदीप कुमार और जितेंद्र तोमर जमानत पर हैं और अदालती मामलों का सामना कर रहे हैं। यह चौंकाने वाला है कि अरविंद केजरीवाल उत्पीड़न का दावा कर रहे हैं, जबकि 10 से अधिक विधायक गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का आप पर हमला

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के डीटीसी बस खरीद घोटाला, ऑटो मीटर घोटाला, स्कूल रूम घोटाला, शराब घोटाला, जासूसी घोटाला और कोविड चरण के दौरान सीएम केजरीवाल के बंगले के अवैध निर्माण ने दिल्ली के लोगों के विश्वास को चकनाचूर कर दिया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सीएम बंगला घोटाला और पैनिक बटन घोटाले ने सीएम केजरीवाल की सरकार पर लोगों का जो थोड़ा बहुत भरोसा था, उसे भी पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

आप नेताओं का जेल जाना लगातार जारी है । जल्द ही देश में लोकसभा चुनाव भी होने है, ऐसे में बीजेपी दिल्ली पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close