×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली-हरियाणा की गैंगवार के तार नोएडा से जुड़े! ए​यर इंडिया के क्रु मेंबर की हत्या में गोगी गैंग का हाथ? गैंगेस्टर प्रवेश मान का भाई था मृतक

Noida News   : नोएडा में दिनदहाड़े हुई एयर इंडिया के क्रु मेंबर की हत्या में गैंगवार सामने आ रही है। सुत्रों के मुताबिक, हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम सामने आया है। मृतक सुरजमान गैंगेस्टर प्रवेश मान का सगा भाई है। बताया जाता है कि अपराध की दुनिया में प्रवेश का नाम उसके पिता की हत्या के बाद सामने आया था। गैंगवार के चलते प्रवेश के एक और भाई ​अनिल की पहले ही हत्या हो चुकी है।

बता दें कि, सेक्टर—104 मार्केट में जिम से वर्कआउट करने के बाद कार में बैठे सूरजभान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूरजभान अपनी पत्नी और चार की बेटी के साथ सेक्टर 110 की लोटस पनाश सोसायटी में रहते थे। सूरजभान एयर इंडिया में क्रू मेंबर थे। एक बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने रेकी करने के बाद हत्या की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हत्या के करीब 20 मिनट पहले दो संदिग्ध आए और मोबाइल पर लगातार किसी से बात कर रहे थे। दोनों सूरजभान की कार के आसपास ही मंडराते रहे।

गोगी गैंप पर पुलिस का शक
मृतक सूरजभान दिल्‍ली के गैंगस्‍टर प्रवेश मान का भाई था और एयर इंडिया में क्रू मेंबर था। गैंगस्‍टर प्रवेश मान इनदिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हैं। बताया जाता है कि प्रवेश मान की पहले से ही दुश्मिनी चल रही है। प्रवेश मान की कपिल कल्लू गैंग से गैंगवार चली आ रही है। कपिल कल्लु को प्रवेश मान पर अपने पिता की हत्या का शक है। कपिल कल्लु ने ही प्रवेश मान के चचेरे भाई की हत्या की थी। गोगी गैंग से जुड़ा कपिल कल्लू जेल में है। माना जा रहा है कि गोगी गैंग के कपिल कल्लु ने पिता की हत्या का बदला लेने के सूरजभान की हत्या कराई है। हालांकि अभी नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दिल्ली पुलिस ने दो बदमश पकड़े
एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई। नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मन्नू और धीरज मान के रूप में हुई है। धीरज मान गैंगेस्टर कपिल कल्लु का भाई है। कपिल कल्लु गोगी गैंग का सदस्य है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close