दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कोरोना का तांडव,वरिष्ट डॉक्टर एके रावत का कोरोना से निधन ,80 डॉक्टर्स संक्रमित
दिल्ली सरकार ने बढ़ाया 13 अस्पतालों में बेडों की संख्या,कोरोना एप पर बेड की संख्या के विषय में सही जानकारी प्रर्दशित करने के दिए निर्देश
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही रहा है। अब कई डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। राजधानी से एक बड़ी खबर देश के सामने आ रही है ,सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के 80 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि एक डॉक्टर का भी कोरोना से निधन हो गया। अस्पताल के कई कर्मचारी इस समय क्ववारंटीन में है। अस्पताल के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज ने बताया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद भी अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर एके रावत का शनिवार देर रात कोरोना से निधन हो गया।
डॉक्टर्स को ऑक्सीजन की अगली खेप का है इंतज़ार
भारद्वाज ने बताया उनकी मौत से अस्पताल के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में अस्पताल के 80 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन सभी का पूरा ख्याल रख रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में पहले के मुकाबले हालातों में कुछ सुधार जरूर हुआ है, फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन कि किल्लत नहीं है, लेकिन एक चिंता बनी रहती है कि अस्पताल में ऑक्सीजन का अगला स्टॉक कब आएगा।
दिल्ली नगर निगम ने शुरू की एक नई पहल
लगातार मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ने से देश में श्मशान घाटों में जगह भी काम पड़ने लगी हैं। अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियाँ भी काम पड़ गई हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रविवार को गोपराली से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की । रोहिणी सेक्टर-26 महादेव चौक पर स्थित शमशान घाट में सबसे पहले इसकी शुरुआत की गई थी। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश उपस्थित थे।जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी की जगह फसलों के अवशेष और गाय के गोबर से निर्मित ईंधन का उपयोग किया जाएग। इसके लिए लगभग 300-400 किलो की गोपराली प्रतिदिन बनाने की तैयारी की गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ कई समाजसेवी संगठन भी गोपराली के निर्माण में सहयोग करेंगे।
दिल्ली सरकार ने दिए कड़े निर्देश
बता दें दिल्ली सरकार ने रविवार को 13 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी है। इसके अलावा अस्पतालों को आदेश दिया कि वह कोरोना एप पर बेड की संख्या के विषय में सही जानकारी प्रर्दशित करें और सभी बेड पर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें।सरकार के आदेश के मुताबिक, लोकनायक, जीटीबी, राजीव गांधी सुपरस्पेशयलिटी, आंबेडकर अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, आंबेडकर नगर अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, देशबंधु अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल,एसआरसी अस्पताल और, जेएएसएस अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं। इन सभी 13 अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के लिए कुल 7450 बेड आरक्षित हैं।