मांगः सोसायटी की जेएलएल और क्यूआरटी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
किसने की मांग, क्यों दोनों पर आग लगने से हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया
नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ़ फ़ॉरेस्ट सोसायटी के सीडार टावर के फ़्लैट नंबर 404 की निवासिनी रश्मि गर्ग ने आरोप लगाया कि उनके फ्लैट में लगी आग और घर के सामान के खास हो जाने के लिए पूरी तरह से जेएलएल और क्यूआरटी जिम्मेदार है। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्यों लगाए आरोप
रश्मि गर्ग इसी फ्लैट में सपरिवार रहती हैं। उनका कहना है कि उनके फ़्लैट की बाल्कनी में पहले आग लगी। आग की सूचना कल रात 8.40 बजे उनके पड़ोसी ने सूचना दी। इसके बाद तुरंत ही सोसायटी की क्यूआरटी को सूचना दी गई। क्यूआरटी की टीम आई। उनका आरोप है कि टीम कहकर वापस चली गई कि अभी आ रहे हैं। जो 20 मिनट बाद आई। तब तक आग घर के अंदर तक फैल गई थी।
घर का सामान हुआ खाक
उनका आरोप है कि क्यूआरटी की देरी के कारण आग पूरे घर में फैल गई थी। इससे घर का कूलर, एसी, गीज़र, स्टूल, स्टेब्लायज़र, गेट सहित अन्य काफ़ी सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी ने घर का दरवाज़ा तोड़कर आग पर क़ाबू पाया।
सख्त कार्रवाई हो
उन्होंने आरोप लगाया कि मेंटिनेंस का कार्य देखने वाली कम्पनी जेएलएल और क्यूआरटी की लापरवाही से यह सारा नुक़सान हुआ है। इन दोनों पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।