खुलासाः लाखों के गहने व रुपये चुराने के आरोप में घरेलू सहायिका गिरफ्तार
12 मार्च को हुई थी चोरी, मंगलवार को पुलिस ने मामले का कर दिया खुलासा, चोरी गया माल बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर की पुलिस ने घर में रखे जेवर व रुपयों की चोरी की चोरी के मामले का खुलास कर दिया है। गहनों और रुपयों को चुरान के आरोप में घर की ही घरेलू सहायिका गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी गए गहने और रुपये बरामद हो गए हैं।
क्या है मामला
थाना सूरजपुर पुलिस में मुकेश कुमार निवासी एसोटेक सोसाइटी, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा ने अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मुकेश के घर घरेलू सहायिका काजल निवासी ग्राम महुअवा बुजुर्ग, थाना तुर्कपट्टी, जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी-हेमचंद्र के किराये का मकान, ग्राम साकीपुर, ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में रहती थी। उस पर आरोप है कि 12 मार्च को उसने मुकेश के घऱ की आलमारी में रखे करीब 13 लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के गहने और हजारों रुपये चुरा लिए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि वह अपने मूल गांव चली गई है। मुकेश ने चोरी की रिपोर्ट 13 मार्च को दर्ज कराया था। पुलिस ने 14 मार्च को इसका खुलासा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने काजल के पास से चोरी गए सभी गहने और 45 हजार 421 रुपये बरामद कर लिए हैं।