उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाहेल्थ

चर्चाः विदेश में बस गए लोगों के बुजर्ग मां-बाप हो गए हैं अकेले, इनकी देखभाल करें

नोएडा के सेक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र में ऐसे बुजुर्गों की समस्याओं पर समस्याओं पर की गई चर्चा, देखभाल की अपील भी की गई

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (डीडी आरडब्ल्यू) की पहल पर यहां अकेले रह रहे बुजुर्गों की स्थित पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐसे बुजुर्गों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रहे रिटायर्ड आईएएस बलविंदर कुमार ने बुजुर्गों में व्याप्त तनाव और उनकी मानसिक समस्याओं के रोकथाम के लिए मनःचिकित्सा (माइंड थेरेपी) पर विस्तृत से चर्चा की।

अकेलापन बड़ी समस्या

बलविंदर कुमार ने कहा कि एनसीआर खासकर नोएडा में कई ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति हैं जिनके बच्चे उन्हें छोड़कर विदेश में बस गए हैं। इन बुजुर्ग दंपति से बात करने और उनकी देखभाल करने वाले परिवार के सदस्यों की दूरी के कारण वे तनाव और मानसिक समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। अकेलापन सबसे बड़ी बीमारी के रूप में उभर रहा है। हमें अपने आसपास रहने वाले ऐसे बुजुर्गों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

एनजीओ का गठन

उन्होंने जानकारी दी कि ऐसे ही बुजुर्गों के लिए गैर सरकारी संगठन (NGO) का गठन किया गया है। इस एनजीओ में ऐसे बुजुर्गों के अकेलापन से होने वाली मानसिक समस्याओं के उपचार की व्यवस्था योग, प्राणायाम कराकर और उनसे बातचीत के जरिये की गई है। इस एनजीओ से कई डॉक्टर और मनोचिकित्सक, योगासनों के विशेषज्ञ आदि लोग जुड़े हुए हैं। ये लोग बिना कुछ लिए उनकी मदद करते हैं।

चर्चा के दौरान ऐसे बुजुर्गों से अपील की गई कि वे मानसिक समस्याओं, तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो वे इस एनजीओ से जुड़ सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता डीडी आरडब्ल्यू के अध्यक्ष एनपी सिंह ने की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close