डीएम हुए सक्रियः कार्यभार संभालते ही अधिकारियों की ली बैठक, दिए कई निर्देश
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए चलाएं विशेष अभियान, समय से कार्यालय भी आएं
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कार्यभार संभालते ही सक्रिय हो गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ताबड़तोड़ बैठक कर कई निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्यालय आने की हिदायत तो दी ही, राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठकों में कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी खासतौर से शामिल थे।
अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया
आज बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों से कहा कि हम सभी को आपस में सामंजस्य बनाकर टीम भावना के रूप में कार्य करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। यही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा की मंशा भी है।
अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक कल्याणकारी और महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसे साकार किया ही जाना चाहिए।
दायित्वों का करें निर्बहन
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से आएं। वे कार्यालय में अपनी सीट पर मौजूद रहें। वे सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन के साथ पालन करें। कार्यालय में आने वाले जन सामान्य के साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का हल सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गुणवत्ता से करें।
बिना दवाब के करें काम
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे बिना किसी दबाव किसी का दबाव महसूस किए स्वतंत्र वातावरण में अपने कार्यों का निर्वहन करें।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार तथा कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।