बरतें सावधानीः एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हों तो रहें सावधान
किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने की भूल तो कत्तई नहीं करें वरना आपके साथ हो सकता है धोखा, खाते से उड़ाए जा सकते हैं रुपये
नोएडा। यदि आप एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहें। कोशिश करें कि रुपये निकालते समय वहां कोई मौजूद नहीं रहे। किसी अनजान व्यक्ति से मदद तो कत्तई न लें। यदि ऐसा किया तो आप के खाते से रुपये गायब हो सकते हैं।
धोखेबाज गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस 1 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर धोखेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कई लोगों को उनकी मदद करने के नाम पर लोगों को धोखा दे चुका है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
थाना फेज एक की पुलिस ने आज शनिवार को जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम बगवा थाना गढहनी जिला आरा बिहार का निवासी है। वर्तमान में वह रतिराम चरनी सिंह मोहल्ला ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहता था। पुलिस ने उसे यस बैक एटीएम हरौला नोएडा से गिरफ्तार किया।
कैसे करता था अपराध
पवन एटीएम से रुपये निकालने आए भोले भाले लोगों की मदद करने के बहाने उनका पासवर्ड देख लेता था। यही नहीं वह बड़ी चालाकी से उनका एटीएम बदलकर दूसरा बंद एटीएम उनको दे देता था। उनके जाने के बाद उनके एटीएम से रुपये निकालकर खाता ही साफ कर देता था।
क्या हुआ बरामद
पवन की तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और 4745 रुपये मिले हैं।